Shikhar Dhawan Second Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपन बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही दूसरी शादी कर सकते है। उन्होंने खुद इसके बारे में मीडिया से खुलकर बात की है। बता दें कि 2014 में शिखर धवन की शादी हो चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन नागरिक आयशा मुखर्जी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।
मुझे फील्ड का अंदाजा नहीं था(Shikhar Dhawan Second marriage)
इंटरव्यू के दौरान धवन ने दूसरी शादी को लेकर भी अपनी राय दी। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के बीच 6 साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई। शादी टूटने पर शिखर धवन ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी शादी टूटने का मुद्दा अभी कोर्ट में है। मैं मानता हूं मेरी गलती रही है। शादी नहीं चल पाई इस में मैं फेल हुआ। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था।’
Shikhar Dhawan on Divorce with
Ayesha Mukherjee
:
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन(Shikhar Dhawan Second Marriage) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी को अलग हुए काफी समय हो चुका है. दोनों के अलग होने की अफवाहें शुरू होने के बाद से न तो क्रिकेटर और न ही उनकी पत्नी ने खुलकर इस विषय पर बात की. हालाँकि, एक इंटरव्यू में, धवन ने आखिरकार इस विषय पर खुलकर बात की, जिसमें बताया गया कि कैसे उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपने अलग रास्ते पर जाने का फैसला किया. क्रिकेटर ने रिश्तों में आने वाले युवाओं को एक महत्वपूर्ण सलाह देते हुए ‘पुनर्विवाह’ के विषय पर भी बात की.
सलामी बल्लेबाज (Shikhar Dhawan Second Marriage) ने खुलासा किया कि उनका तलाक का मामला अभी तक नहीं सुलझा है. उन्होंने ‘पुनर्विवाह‘ के विषय से इंकार नहीं किया, लेकिन फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. “अभी मेरा तलाक का मामला चल रहा है. कल अगर मैं फिर से शादी करना चाहूंगा, तो मैं उस क्षेत्र में और अधिक समझदार हो जाऊंगा.
मुझे पता चल जाएगा कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए. कोई जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता सकूँ. जब मैं 26-27 साल का था और मैं लगातार खेल रहा था, मैं किसी रिश्ते में नहीं था.मैं मस्ती करता था, लेकिन कभी रिश्ते में नहीं था.
Also Read: IPL 2023 Schedule, Start Date, Time Table, Match List, Venues and Team Captains