दुबई के शाही परिवार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से शराब की बिक्री पर लगने वाले 30 फीसदी कर और शराब का लाइसेंस लेने के लिए लगने वाली फीस दोनों को खत्म करने की घोषणा रविवार को की. नए साल पर यह घोषणा दुबई की दो सरकारी शराब कंपनियों (शराब विक्रेता कंपनियों) ने की है और यह सत्तारूढ़ अल मख्तूम परिवार के आदेश पर हुआ है.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने तत्काल इस घोषणा की पुष्टि नहीं की है और ना ही इससे जुड़े सवालों का जवाब दिया है. गौरतलब है कि दुबई ने हाल में रमजान के महीने में दिन में शराब बेचने और कोविड लॉकडाउन के दौरान शराब की होम-डिलिवरी भी शुरू कर दी है. दुबई को शराब की बिक्री से अभी तक राजस्व का बड़ा हिस्सा मिला करता था जो इस नए फैसले से मिलना बंद हो जाएगा.
Read More: Cristiano Ronaldo has signed a contract with Saudi Arabian club
बता दें कि दुबई में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 साल है और शराब पीने के लिए एक प्लास्टिक कार्ड अपने पास रखना होता है. यह प्लास्टिक कार्ड बीयर, शराब खरीदने और पीने की अनुमति देता है. अगर कोई इसका उलंघन करता है तो उसे फाइन देना पड़ सकता है या उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.