Bollywood

10 Hot PHOTOS: लैदर पेंट में असहज हुईं श्वेता तिवारी की 22 साल बेटी पलक, बार-बार करती रहीं एडजस्ट

palak tiwari hoty

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) शुक्रवार रात मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आईं। इस दौरान 22 साल की पलक ने ब्राउन कलर का फॉक्स लैदर जींस और मैरून कलर का स्टाइलिश  कॉर्सेट टॉप पहना हुआ था। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक स्ट्रैपी सैंडल पहनी थी और उनके कंधे पर बैग दिखाई दे रहा था। पलक अपने आउटफिट में काफी ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन कुछ असहज भी दिखाई दे रही थीं। कार से उतरने से लेकर रेस्टोरेंट के अंदर जाने तक उन्होंने कम से दो-तीन बार अपने पेंट को एडजस्ट किया। खैर, पलक अपने लुक की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी हैं।

पलक तिवारी काफी दुबली-पतली हैं। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर उन्हें कुछ खाने-पीने की सलाह दे रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “प्लीज कुछ खाना खाओ।”

palak tiwari hot5

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “आगे जाकर थोड़ा वेट गेन की सर्जरी कराने की जरूरत पड़ेगी इन मोहतरमा को। इसे कोई फिगर कहते हैं? अरे 90 के दशक की जितनी भी एक्ट्रेस हैं, फिगर दरअसल, उसको बोला जाता है। ये सिर्फ हड्डियों का ढांचा है।”

palak tiwari hot5

एक यूजर ने लिखा है, “मैडम सपाट हैं पूरा।” एक यूजर ने उन्हें छिपकली बताया है। एक यूजर का कमेंट है, “खा ये लोग कुछ सकते नहीं। जाने हर दूसरे दिन रेस्टोरेंट जाकर किस बात का बिल बनाते हैं।”

पलक तिवारी ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। 1998 में श्वेता ने राजा से शादी की थी और 2007 में उनका तलाक हो गया। पलक अब अपनी मां श्वेता के साथ ही रहती हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक को हार्डी संधू के गाने ‘बिजली’ से फेम मिला है। उन्होंने सलमान खान स्टारर ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollyWood Images (@bollywoodimg)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp