Site icon The Best Asian News Websites, Trending, Latest, Viral

Shahabuddin Son Arrested: बाहुबली Shahabuddin का बेटा Osama राजस्थान में गिरफ्तार, बिहार पुलिस के हवाले किया गया

Bihar Shahabuddin Son Arrested In Rajasthan

Shahabuddin Son Arrested In Rajasthan: Bihar: पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे Osama Shahab सहित दो अन्य को राजस्थान पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में ओसामा शहाब पर सीवान के हुसैनगंज थाना और मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. ओसामा व उसके दोस्तों को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया गया.  कोटा के रामगंज मंडी थाने की पुलिस ने धारा 151 में ओसामा को गिरफ्तार किया है. कोटा के ग्रामीण एसपी कविंद्र सागर ने इसकी पुष्टि की है.

भूमि पर कब्जा करने का आरोप(Shahabuddin Son Arrested)

Osama Shahab पर हुसैनगंज थाना के छपिया गांव में छह अक्टूबर को 42 कट्ठा भूमि पर कब्जा करने लेकर फायरिंग करवाने की प्राथमिकी है। यह जमीन शहर के पूर्व वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार उर्फ जिम्मी की है।

इस भूमि की चारदीवारी के दौरान एक दर्जन बदमाश हथियार से लैस होकर पहुंचे और फायरिंग कर कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने ओसामा शहाब और उसके दोस्त सलमान सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी की थी।

निर्दलीय प्रत्याशी पर फायरिंग कराने का भी आरोप

इससे पूर्व पिछले वर्ष भी इसी थाना में एमएलसी चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कुख्यात रईस खान के काफिले पर फायरिंग कराने का आरोप लगा ओसामा पर प्राथमिकी कराई गई थी।

घटना चार अप्रैल 2022 की है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, कुछ लोग घायल हो गए थे। वहीं बहन की ससुराल मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के रानीकोठी में भी भूमि पर जबरन कब्जा करने को लेकर भी उस पर प्राथमिकी कराई गई थी। घटना एक अगस्त 2023 की थी। तीनों मामलों में ओसामा फरार चल रहा था।

Also Read: Bihar: बाप के राह पे चला बेटा, Shahabuddin के बेटे Osama ने रंगदारी माँगी, कार्बाइन चलाया! Motihari में FIR हुआ है, FIR

Exit mobile version