Site icon The Best Asian News Websites, Trending, Latest, Viral

लॉजिस्टिक कंपनी की आड़ में Bihar पहुंची शराब: स्कैनर द्वारा छपरा में पकड़ी गई 55 लाख रुपए की शराब

Bihar

Credit: Google

Bihar: लॉजिस्टिक कंपनी की आड़ में 55 लाख रुपए की विदेशी शराब गुरुवार को बिहार पहुंच गई। पर छपरा में मद्यनिषेध विभाग ने स्कैनर के माध्यम से इसे पकड़ लिया। शराब के साथ पकड़े गए कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मद्यनिषेध विभाग को भ्रमित करने के लिए कंटेनर में सामान पैक करने का मैटेरियल होने की बिल्टी तैयार की गई थी। शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर और छपरा में देनी थी।

होली से पहले मद्यनिषेध विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। इधर, शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी के तस्कर नए-नए हथकंडों का प्रयोग कर रहे हैं। इसी तरह के एक अनोखे तरीके से शराब के तस्करी का मामला सामने आया है। जहां शराब तस्कर पैकिंग रोल में शराब छिपाकर तस्करी कर रहे थे।

चंडीगढ़ से सिलीगुड़ी का था कागजात पर बिहार में देनी थी डिलीवरी(Bihar)

Credit: Google

शराब के साथ पकड़े गए कंटेनर ड्राइवर ने बताया कि शराब का ट्रांसपोर्ट द्वारा बिल्टी चंडीगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक का बनाया गया था। ट्रांसपोर्ट के ओरिजनल कागजात के आधार पर पुलिस और मद्यनिषेध विभाग को भ्रामित करने का प्लान था। ड्राइवर को डिलीवरी का स्थान हरियाणा में बैठे शराब तस्कर द्वारा फोन पर बताया जा रहा था।

इधर, उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ हमारी टीम जांच कर रही है। इकोनॉमिक ट्रांससेफ लॉजेक्टिक कंपनी के कागजात पर लुधियाना के पांडेय ट्रेडर्स से सिलीगुड़ी के आरपी ट्रेडिंग कंपनी को समान भेजा(Bihar) जा रहा था। इसमें संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati बोले- अल्लाह’ शब्द संस्कृत से लिया गया, सबके पूर्वज सनातनी

Exit mobile version